Notice: Online Practical Exam Schedule for School of Computer Science and IT
कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा के अंतर्गत पाठ्यक्रम CCA-17, DIT-17, PGDCA-20 , PGDCS-17 ,BCA-17, BCA-21, MCA-17, MCA-20, MSCCS-18, MSCIT-17 एवं MSCIT-21 सेमेस्टर के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी है। प्रयोगात्मक की मौखिक परीक्षा दिनांक 14-03-2022 से 16-03-2022 को ऑनलाईन (Google meeting) माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित हुआ है | ऑनलाइन प्रायोगिक परीक्षा संबंधी विवरण निम्नवत हैं:-
एम. ए. गृह विज्ञान प्रथम, द्वितीय ,तृतीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर कार्यशाला एवं प्रयोगात्मक परीक्षा 2022
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि एम.ए.गृह विज्ञान (प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर) (तथा बैक विद्यार्थी यदि कोई कोई हो तथा उसने परीक्षा फार्म भरा हो ) की कार्यशाला तथा प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी हैं। जिनका विवरण निम्नवत है:
कार्यशाला :
बी . ए. गृह विज्ञान प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष (शीतकालीन सत्र ) प्रयोगात्मक परीक्षा 2022
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि बी.ए.गृह विज्ञान प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष (शीतकालीन सत्र) (तथा बैक विद्यार्थी यदि कोई कोई हो तथा उसने परीक्षा फार्म भरा हो ) की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी हैं। जिनका विवरण निम्नवत है:
वर्ष |
एमएजेएमसी19/ एमएजेएमसी 17 एवंं पीजीडीजेएमसी 19 मौखिक परीक्षा हेतु सूचना
विश्वविद्यालय के वर्तमान शीतकालीन सत्र की मुख्य परीक्षा या बैक परीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के एमएजेएमसी19/ एमएजेएमसी 17 एवंं पीजीडीजेएमसी 19 के चतुर्थ या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को सूचित किया जाता है, कि उनकी मौखिक परीक्षा 10 मार्च, 2022 को ऑनलाईन आयोजित की गई है। सभी परीक्षार्थियों को ऑनलाईन मौखिक परीक्षा हेतु लिंक बाद में अलग सेे भेजा जायेगा।