विश्व पर्यावरण दिवस पर सुनें विनोद कुमार पांडे को (पर्यावरणविद् ) (CD)
1962 में आई रेचल कार्सन की पुस्तक ''साइलेन्ट स्प्रिंग'' ने पर्यावरण को लेकर एक नयी बहस छेड़ दी। रेचल कार्सन एक समुद्र विज्ञानी थी। इस बहस के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी ने भी माना कि कीटनाशक व रासायनिक खाद ने हमारे पर्यावरण को, बसंत को बहुत नुकसान पहुंचाया है। और अन्ततः उस समय की एकमात्र रासायनिक खाद डीटीटी पर विश्व स्तर पर प्रतिबंध लगा दिया गया। ये कहना है पर्यावरणप्रेमी व ट्रेैकर विनोद कुमार पांडे का। उनका मानना है कि पर्यावरण के लिए सहभागिता स्तर पर काम करने की जरूरत है। आंकड़ो के हवाले से उन्होंने बताया कि भारत में चार में से तीन नदियां पूरी तरह प्रदूषित हो गयी हैं। और