बी.एड. व एम.एड. विशेष शिक्षा में प्रवेश हेतु बीएड व एमएड विशेष शिक्षा सत्र 2025 में प्रवेश के लिए जिन अभ्यार्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा दी गई थी और मेरिट सूची में उनका नाम था लेकिन किसी कारण वह प्रवेश नहीं ले पाए। बी.एड. व एम .एड. में रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु सत्र जनवरी 2026 मे अभ्यर्थी दिनांक 28 से 30 जनवरी 2026 के मध्य विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी में स्वउपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। रिक्त सीटों का विवरण निम्नलिखित है-
| पाठयक्रम | दृष्टिबाधित पाठयक्रम मे रिक्त सीट | बौद्धिक अक्षमता पाठयक्रम में रिक्त सीट | श्रवणबाधित पाठयक्रम में रिक्त सीट | अधिगम अक्षमता पाठयक्रम में रिक्त सीट |
| बीएड | 102 | 13 | 0 | 0 |
| एमएड | 04 | 02 | 01 | - |
जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में काउंसलिंग कराई जा चुकी है लेकिन प्रवेश नहीं लिया गया है उनको भी सूचित किया जाता है कि वह अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र व उनकी छाया प्रति लेकर निर्धारित तिथियों में स्वयं उपस्थित हो। पूर्व में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को प्रवेश में वरीयता दी जाएगी। निर्देश-
- मेरिट में आए सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं की मूल प्रतियाँ, उनकी दो स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
- उत्तराखंड राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी छायाप्रति शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ अवश्य लाएँ।
- काउंसिलिंग में सम्मिलित होने हेतु सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही ₹10 का अपने नाम का स्टाम्प पेपर भी अवश्य लाएँ।
- मेरिट में आए सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क ₹500/- ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।
- काउंसिलिंग के उपरांत प्रवेश सुनिश्चित होने की स्थिति में अभ्यर्थी अपना प्रवेश आवेदन फॉर्म तथा प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय में जमा कर सकेंगे।
- मेरिट में आए सभी अभ्यर्थियों को उल्लिखित निर्धारित तिथि एवं दिवस पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। काउंसिलिंग हेतु निर्धारित तिथि एवं दिवस पर अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनका प्रवेश निरस्त माना जाएगा।
- प्रवेश हेतु मेरिट में आए सभी अभ्यर्थियों को अपनी DEB ID एवं ABC ID नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बनाकर लानी होगी।
https://deb.ugc.ac.in/StudentDEBId
https://www.abc.gov.in/assets/resources/Step_by_Step_Guide_ABCID_Students.pdf
नोट: जो अभ्यर्थी पहले ही अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन करा चुके हैं, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।
Hello Haldwani

