Counseling Sessions for the Students of MA-JMC (First Semester)
मॉडल स्टडी सेंटर, हल्द्वानी में पंजीकृत एमए-जेएमसी (प्रथम सेमेस्टर) के विद्यार्थियों के परामर्श सत्र 7 जून से 26 जून 2023 तक (कार्यालय समय पर) विश्विद्यालय परिसर में आयोजित किये जाएंगे. विद्यार्थी विषय से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विभाग के शिक्षक भूपेन सिंह से कक्ष संख्या 117 में संपर्क कर सकते हैं.
Notice for Induction Programme by History Department
सभी शिक्षार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 08/06/2023 को प्रातः 11:00 बजे इतिहास विभाग द्वारा प्रेरण कार्यक्रम (Induction Programme) आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी बी ए. तथा एम ए. के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है|