Alumni Cell
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पुरा छात्र समिति मई 2017 से अस्तित्व में है । उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पुरा छात्र समिति का विधिवत गठन 14 जून 2018 को हुआ । इस समिति का गठन उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों के सामाजिक सम्मिलन एवं भविष्य-हित को दृष्टि में रखते हुआ किया गया ।
वर्तमान सामाजिक - संरचना प्रत्येक व्यक्ति को अन्य व्यक्ति से समुचित मेल –मिलाप, सूचनाओं एवं अवसर के आदान-प्रदान पर समाधारित है । इसी आधार पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पुरा छात्र –समिति के गठन का उद्देश्य यह है कि उक्त समिति के माध्यम से विभिन्न स्तरों के छात्रों के पारस्परिक सम्मिलन एवं साथ ही विश्वविद्यालय और पुरा छात्रों के मध्य निरंतर स्थापित संवाद को भी निरंतर बनाए रखा जा सके ।
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय अपने सभी छात्रों से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पुरा छात्र समिति से निरंतर जुड़े रहने का विनम्र अनुरोध करता है ।