अकादमिक सत्र जुलाई 2025 में मनोविज्ञान के कार्यक्रम/पाठ्यक्रमों में पंजीकृत स्नातक एवं परास्नातक स्तर के सभी शिक्षार्थियों को सूचित जा रहा है कि UGC/DEB द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा MA एवं BA (Psychology) से संबंधित कार्यक्रम/पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिस संदर्भ में मनोविज्ञान विभाग की ओर से सभी शिक्षार्थियों को समय-समय पर ई-मेल एवं दूरभाष के माध्यम से निरंतर सूचना प्रदान की जा रही थी ।
उपरोक्त के क्रम में जिन अभ्यर्थियों द्वारा कार्यक्रम/पाठ्यक्रम परिवर्तन हेतु 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया गया है, उन सभी का आवेदन स्वीकृत कर शेष समस्त अभ्यर्थियों का प्रवेश निरस्त किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी अपनी शुल्क वापसी हेतु संलग्न प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति / कैंसिल चेक /अपने आधार कार्ड की प्रति को ईमेल आईडी [email protected] पर 15 Feb 2026 तक प्रेषित करें, जिसके पश्चात ही शुल्क वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
सलंग्न
1.M.A. मनोविज्ञान के अभ्यर्थियों की सूची
2.B.A मनोविज्ञान कोड BAPY(N)-101 अभ्यर्थियों की सूची
3.B.A मनोविज्ञान कोड BAPY(N)-120 अभ्यर्थियों की सूची
4.शुल्क वापसी हेतु आवेदन प्रपत्र
Hello Haldwani

