एम० ए० गृह विज्ञान (चतुर्थ सेमेस्टर) के लघु शोध कार्य हेतु अनिवार्य शोध कार्यशाला
एम० ए० गृह विज्ञान (चतुर्थ सेमेस्टर) के शिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 25 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11 बजे से चतुर्थ सेमस्टर के लघु शोध कार्य हेतु अनिवार्य शोध कार्यशाला का आयोजन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी शिक्षार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।कार्यशाला में प्रतिभाग ना किये जाने की स्थिति में किसी भी शिक्षार्थी का शोध कार्य स्वीकार्य नहीं होगा। कार्यशाला में जुड़कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Note: कार्यशाला हेतु ज़ूम लिंक WhatsApp group पर पृथक से प्रेषित किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :
9927428363, 8630553531, 9758568764, 8979436816, 9720994878


