भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ, "विकसित भारत" प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया है। यह प्रश्नोत्तरी, जो विकसित भारत युवा संवाद (VBYLD) 2026 का हिस्सा है, MY Bharat पोर्टल पर उपलब्ध है ।यह पहल पूरे देश में युवाओं को भारत के भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। 12 भाषाओं में आयोजित यह प्रश्नोत्तरी भारत और विकसित भारत की परिकल्पना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों के सामान्य ज्ञान का परीक्षण करता है।इसका उद्देश्य जिज्ञासा जगाना, ज्ञानपूर्ण भागीदारी को बढ़ावा देना और हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। विजेताओं को अगले चरणों (निबंध, प्रस्तुतिकरण, आदि) में जाने का मौका मिलेगा, जहाँ वे अपने विचारों को साझा कर सकते हैं, नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं और विकसित भारत @2047 के सपने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
Quiz Details
Quiz Type : Competitive
Start Date : 01-09-2025
End Date : 15-10-2025
Quiz Duration : 10 minutes
Max. Attempt Count : 1
Total Questions : 20
Total Marks : 20
Passing Score : 7
Certifications : Quiz Certifications , Participation Certificate
प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का लिंक :
https://mybharat.gov.in/quiz/quiz_dashboard/UzZIZmhEeWt6bmtzcGg1ZHQ1dWc3QT09