कार्यालय – आदेश
निदेशक मण्डल की बैठक में माननीय कुलपति जी के अनुमोदन के क्रम में सूचित किया जाता है कि सभी शिक्षार्थी जिन्हें मुद्रित पाठ्यसामग्री की आवश्यकता है, वह विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश की अन्तिम तिथि के 15 दिनों के अन्तर्गत पुस्तकों हेतु आवेदन कर सकते हैं । अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाईट पर दिये गये दोनों लिंक https://oneview.uou.ac.in/ अथवा https://online.uou.ac.in/Student_App_Form_Printed_Books.aspx पर निर्धारित शुल्क अदा करते हुए आवेदन करें ।
निदेशक, एम.पी.डी.डी.