सूचना: हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाएं विभाग द्वारा 09 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर तक दीक्षारंभ एवं परामर्श सत्र का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम में आयोजन
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाएं विभाग द्वारा 09 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर तक दीक्षारंभ एवं परामर्श सत्र का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम में आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में 09 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे दीक्षारंभ का आयोजन होगा, जिसमें विभाग के सभी शिक्षक हिंदी विभाग के नवागंतुक छात्रों को विषय की प्रकृति व परिचय को बताते हुए पठन पठान की संस्कृति को रेखांकित करेंगे। इसके पश्चात् प्रति दिन 13 दिसंबर तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों को परामर्श दिया जाएगा, जिनमें उनके सभी समस्याओं का निदान एवं पाठ से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। दीक्षारंभ एवं परामर्श सत्र में हिंदी विभाग के सभी छात्रों का स्वागत है। आइए, पढ़ने समझने की संस्कृति से जुड़े और कुछ सीखें।
अगर आप हल्द्वानी के आसपास हैं तो विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आपका स्वागत है।