उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम विश्वविद्यालय के दोनों मॉडल अध्ययन केंद्र, मुख्य परिसर हल्द्वानी व देहरादून परिसर में 1-1 इकाई का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना हेतु विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में 100 - 100 सीटें आवंटित की गई हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय में संचालित किया जा रहा है जिसका शुल्क रुपए 475/- है, जो बैंक चालान द्वारा प्रवेश फार्म के साथ जमा किया जाएगा। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर हल्द्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल एवं देहरादून परिसर हेतु डॉ सुभाष रमोला से विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म एवं बैंक चालान विश्वविद्यालय वेबसाइट में उपलब्ध है। प्रवेश फार्म व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2023 है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट लिंक https://uou.ac.in/nss व टोल फ्री नंबर 1800 180 4025 पर संपर्क कर सकते हैं।
डॉ सिद्धार्थ कुमार पोखरियाल
कार्यक्रम अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना, हल्द्वानी इकाई
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय