Skip to main content

शोध मौखिकी हेतु विभागीय शोध समिति (डी० आर० सी०) की विशेष बैठक (दिनाँक 29-04-2019)

 उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालयशोध उपाधि अध्यादेश– 2016 के अनुच्छेद संख्या 12.0: शोध ग्रन्थ प्रस्तुतीकरण हेतु पूर्व परीक्षा’ के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षाशास्‍त्र  विद्याशाखा के अर्न्‍तगत शोध निदेशक. डॉ प्रवीण कुमार तिवारी, शोधार्थी श्रीमती मनीषा पन्‍त ’ (नामांकन संख्या-  13040699) ^^उच्‍च शैक्षिक संस्‍थानों के विविध पक्षों से सम्‍बंधित गुणवत्‍ता के मानकों के संदर्भ में उत्‍तराखंड की महाविद्वालयी शिक्षा का आलोचनात्‍मक अध्‍ययन^^ शीर्षक से शिक्षाशास्‍त्र विषय में पीएच० डी० उपाधि हेतु शोध ग्रन्थ प्रस्तुतीकरण हेतु पूर्व परीक्षा में प्रस्तुति दी जानी है। यह प्रस्‍तुति दिनाँक 29-04-2019 को अपराहन  3.00 बजे से कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित किया गया

  शिक्षाशास्‍त्र  विद्याशाखा के अर्न्‍तगत शोध निदेशक, डॉ दिनेश कुमार,  शोधार्थी श्रीमती उमा पाण्‍डेय पडलिया’ (नामांकन संख्या-  13040448) ^^ mRrjk[k.M ds dqekÅWa {ks= esa mPprj ek/;fed fo|ky;ksa esa fo|kfFkZ;ksa ds ewY;kadu gsrq viuk;h tk jgh çfof/k;ksa dk vkykspukRed v/;;u^^  शीर्षक से शिक्षाशास्‍त्र विषय में पीएच० डी० उपाधि हेतु शोध ग्रन्थ प्रस्तुतीकरण हेतु पूर्व परीक्षा में प्रस्तुति दी जानी है। यह प्रस्‍तुति दिनाँक 29-04-2019 को अपराहन  03:30 बजे से निदेशक शिक्षाशास्‍त्र के कक्ष में आयोजित किया गया |

Date

For Administrative enquiries:

Uttarakhand Open University

Behind Transport Nagar, Vishwavidyalaya Marg,
Haldwani (Nainital) 263139 Uttarakhand

Toll Free : 1800 180 4025
Operator : 05946-286000


Admissions : 05946286002


Book Distribution Unit : 05946-286001


Exam Section : 05946-286022


Fax : 05946-264232