Academic Calendar 2018-19
शैक्षणिक कैलेंडर |
||||
प्रवेश (Admission) |
सूचना : ऑनलाइन पाठ्य सामग्री चाहने वाले छात्रों के लिए
निम्नांकित कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय की स्वयं की सामग्री निर्मित है, इनमें यदि कोई छात्र ऑनलाइन पाठ्य सामग्री चाहता है (पाठ्यसामग्री विश्वविद्यालय की वेबसाइट के पोर्टल uou.ac.in से डाउनलोड करनी होगी, विश्वविद्यालय द्वारा पुस्तकें उपलब्ध नहीं करायी जायेंगी) तो ऐसे छात्र को उसके कार्यक्रम के चुने हुए वर्ष के कार्यक्रम शुल्क में 15% की छूट प्रदान की जायेगी।