यूओयू रुड़की क्षेत्र द्वारा राजकमल कॉलेज बहादराबाद में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित
यूओयू रुड़की क्षेत्र द्वारा राजकमल कॉलेज बहादराबाद में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित
/ September 30, 2025
Submitted by
webadmin
on September 30, 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत आज राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद में प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने कहा कि सीखने व पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है,किसी कारण से जिनकी पढ़ाई रुक गई या नहीं कर पाए अथवा नौकरीपेशा लोगों हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है,सभी शिक्षार्थी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल का लाभ उठाए साथ ही ऑडियो वीडियो माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं का भी लाभ ले।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण उच्चशिक्षा जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राघवेंद्र चौहान जी ने सभी का स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का लाभ लेना चाहिए ।कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित चौहान ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।