उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर कार्यालय देहरादून के आदर्श अध्ययन केंद्र 11000 द्वारा प्रेरण कार्यक्रम
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर कार्यालय देहरादून के आदर्श अध्ययन केंद्र 11000 द्वारा प्रेरण कार्यक्रम
/ November 06, 2025
Submitted by
webadmin
on November 6, 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर कार्यालय देहरादून के आदर्श अध्ययन केंद्र 11000 द्वारा प्रेरण कार्यक्रम दिनांक 06-11-2025 को माननीय कुलपति प्रो० नवीन चंद्र लोहानी जी की अध्यक्षता में अयोजित किया गया। प्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विशेष बी०एड० के शिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रेरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार प्रो०गोविंद सिंह जी ने शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करते समय अनेकों समस्या उत्पन्न होती थी क्योंकि इस प्रकार की शिक्षा के लिए शिक्षकों सरलता से मिलना संभव नहीं था । किन्तु मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष शिक्षा के इस पाठ्यक्रम से भविष्य में विशेष शिक्षा के शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ जाएगी । जिससे कि विशेष शिक्षा से लाभ लेने वाले छात्रों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो० नवीन चंद्र लोहानी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विशेष शिक्षा के माध्यम से हम उन छात्रों तक अपनी पहुँच और पैठ बनाने का प्रयत्न कर रहें जो कि समाज में जिनको विशेष शिक्षा की आवश्यकता है।उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि भविष्य में मुक्त विश्वविद्यालय विशेष शिक्षकों की भर्ती करेगा,जिससे कि विशेष शिक्षा से जुडने वाले शिक्षार्थियों को अधिक लाभ मिल सके । प्रेरण कार्यक्रम में परिसर निदेशक डॉ०सुभाष रमोला जी द्वारा दूरस्थ शिक्षा में हो रहे हैं अभूतपूर्व परिर्वतन के विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्रों को शिक्षा के स्तर को बढाने की बात कर, नई शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय अध्ययन सामग्री की भी जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शिक्षार्थीयों के लिये ऑन लाईन माध्यम से भी अध्ययन सामग्री को बेवसाईट पर उपलब्ध कर शिक्षार्थीयों के लिए और भी सुविधाजनक किया गया है । विषय समन्वयक विशेष शिक्षा डॉ०सिद्धार्थ पोखरियाल ने प्रेरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि विशेष शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रम पाँच सेमेस्टर में विभक्त है जिसमे विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के शारीरिक विकास व मनौविज्ञानिक रूप से सशक्त करने के साथ उनके पुनर्वास व सशक्तिकरण की जानकारी प्रदान की जाती है और शिक्षित किया जाता है, साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रेरण कार्यक्रम में विद्यार्थी नए संस्थान से जुड़कर उसकी कार्यसंस्कृति व कार्यों से परिचित होता है ।
कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविंद सिंह रावत,डॉ नरेंद्र जगुड़ी,शैक्षिणिक सलाहकार तरुण नेगी,बृज मोहन खाती,अरविन्द कोटियाल,श्री अजय कुमार सिंह,राहुल देव ,अभिषेक एवं आदि लोग उपस्थित रहे ।