उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित
/ September 04, 2025
Submitted by
webadmin
on September 4, 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित
म्यूनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मसूरी में दिनांक 2 सितम्बर 2025 को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कोर्सों के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. शालिनी गुप्ता, कोर्स समन्वयक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुधीर नौटियाल, सहायक आचार्य (एसी), संस्कृत विभाग, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अंतर्गत लागू किए गए नए कोर्सेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Science, Arts, Commerce एवं विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेस को किस प्रकार विद्यार्थियों तक पहुँचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने क्रेडिट आधारित प्रणाली (Credit-Based System) पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि छात्र अपनी सुविधा अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री स्तर पर कोर्सों का चयन कर सकते हैं।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार चौहान ने मुक्त विश्वविद्यालय के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कई उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएँ आगे चलकर IAS, IPS जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विषयों के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की उपयोगिता एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।