उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की उपस्थिति में रामनगर अध्ययन केंद्र में प्रचार-प्रसार एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम सम्पन्न
 
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के अध्ययन केंद्र रामनगर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रचार -प्रसार कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति जी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं रोजगार सृजन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कई रोजगारोन्मुखी एवं व्यावसायिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। दीक्षारंभ कार्यक्रम में कुलपति जी ने समस्त विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ एम सी पांडेय द्वारा कुलपति जी का आभार व्यक्त किया गया । इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट कार्यक्रम उपस्थित रही । इसके बाद माननीय कुलपति जी द्वारा अध्ययन केंद्र का निरीक्षण भी किया तथा वहा की समस्याओं को सुना । इस दौरान विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ दीपक खाती एवं सहायक समन्वयक डॉ प्रमोद पांडेय भी उपस्थित थे ।
- Log in to post comments
 Online Admission
 Online Admission Hello Haldwani
Hello Haldwani



 
