उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रचार-प्रसार अभियान: श्री साईं इंस्टीट्यूट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्रचार-प्रसार अभियान के तहत श्री साईं इंस्टीट्यूट हरिद्वार में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी दी।डॉ. बनकोटी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय नियमित रूप से कक्षाओं में न जा सकने वाले लोगों के लिए वरदान है। मुक्त विश्वविद्यालय ने ऑडियो विजुअल, सोशल मीडिया और रेडियो के प्रयोग से उच्च शिक्षा तक आम आदमी की पहुंच आसान बना दी है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक प्रवेश uou.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं और सभी से मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का आह्वान किया।
श्री साईं इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश से लेकर परिणाम समय से होते हैं और हर तरह के पाठ्यक्रम मिलते हैं जो छात्रों के लिए लाभदायक है।
कार्यक्रम में एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, डॉ. संदीप कंडवाल, गीता बर्थवाल, शालिनी, रजनीश, पूजा नेगी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सभी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया तथा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के बारे में जागरूकता ,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की विशेषताओ प्रवेश प्रक्रिया और समय सीमा की जानकारी देते हुए मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का आह्वान किया।
- Log in to post comments