“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के तहत पिथौरागढ़ में मिशन इंटर कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित
“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के तहत पिथौरागढ़ में मिशन इंटर कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित
/ September 04, 2025
Submitted by
webadmin
on September 4, 2025
प्रचार प्रसार कार्यक्रम : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी
स्थान :- मिशन इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़
दिनांक 04 सितंबर, 2025 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ की टीम द्वारा "उच्च शिक्षा आपके द्वार" मुहिम के अंतर्गत मिशन इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ में प्रचार- प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन की औपचारिक शुरुआत मिशन इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ के शिक्षक श्री जीवन जोशी द्वारा की गई। प्रमुख वक्ता क्षेत्रीय कार्यालय, पिथौरागढ़ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री भास्कर चंद्र जोशी द्वारा विद्यालय के 12 वीं के विद्यार्थियों को क्रमबद्ध तरीके से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्यों से अवगत कराया कि किस प्रकार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ पहुंच रहा है, एवं विद्यार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।
सत्र के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र - पाठ्यक्रमों के साथ-साथ व्यावसायिक एवं कौशल आधारित कोर्सेज की भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओडीएल पाठ्यक्रमों के प्रति रुचि परिलक्षित हुई।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मिशन इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ के शिक्षक श्री जीवन जोशी द्वारा विद्यार्थियों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मिशन इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षक श्री जीवन जोशी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।