हैल्दी हल्द्वानी कार्यक्रम में सुनें 'दर्द रोग विशेषज्ञ' डा. नितिन जोशी को
दर्द रोग विशेषज्ञ चिकित्सा की दुनिया में एक उभरता हुआ क्षेत्र है। इन्हें आमतौर पर interventional pain specialist के तौर पर जाना जाता है। शरीर में किसी भी तरह का दर्द हो मसलन कमर दर्द. घुटने में दर्द, कंधों में दर्द या फिर कई बार पेट दर्द व सरदर्द भी इसके दायरे में आता है। पहली कोशिश एक interventional pain specialist की रहती है कि वह बिना दवाईयों के इस दर्द को दूर करे। इसके लिए दैनिक दिनचर्या व जीवन शैली से जुड़ी चीजों पर फोकस किया जाता है उठने, बैठने, काम करने के तौर तरीकों को बदला जाता है। डा.