मानवाधिकार परिषद की अध्यक्ष अमिता लोहनी को सुनें 'हैलो हल्द्वानी' 91.2 FM में
सुदूर मुनस्यारी जैसे गांवों में जाकर महिलाओं के कैंप लगाए कानूनी जानकारी दी उन्हें सशक्त किया ये कहना है महिला आयोग की पूर्व कुमांऊ उपाध्यक्ष अमिता लोहनी का। बहुत विस्तार से उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने अस्पतालों में, बस स्टेशनों में महिला आयोग की फ्लैक्सी व स्टिकर लगाए ताकि महिलाओं को पता चल सके कि उनके समस्याओं को सुनने वाला भी कोई है। उन्होंने बताया कि नारी निकेतन व जेल में महिलाओं की स्थिति पर भी नजर रखते थे और उनके लिए रोजगार के लिए भी प्रयास किये। बहुत विस्तार से सुनते हैं अमिता लोहनी जी को जो कि इस वक्त मानवाधिकार परिषद की अध्यक्ष हैं।