राजकीय इंटर कालेज मोतीनगर के स्टूडेंट्स को सुनें कार्यक्रम बच्चों की दुनिया में (CD))
बच्चों के व्यक्तिगत व सर्वांगींण विकास के लिए सामुदायिक रेडियो बहुत बेहतर माध्यम है। राजकीय इंटर कालेज मोतीनगर आठवीं से अपग्रेड होकर इंटर तक पहुंचा है 250 से ज्यादा बच्चे इस वक्त वहां नामांकित हैं। योग, स्पोर्ट्स, संगीत से लेकर हर तरह की गतिविधि विद्यालय में हो रही है जिस वजह से प्राईवेट स्कूलों के बच्चे भी यहां पर एडमिशन लेने आ रहे हैं ये कहना है साइंस शिक्षक मदन गिरी गोस्वामी जी का। इसके साथ ही स्कूल के स्टूडेंट समर्थ कुमार, दिनेश रावत, नितिन व दिनेश उप्रेती ने भी बहुत सी बातें रेडियो के जरिये की। बहुत विस्तार से सुनते हैं इस बच्चों की बातें इनके सपने आपके अपने रेडियो हैलो हल्द्वानी