बरसात में कैसे करें आंखों की देखभाल सुनें डा. तारा दत्त रखोलिया को
बरसात में अमूमन हम गंदे पानी के संपर्क में आते हैं जिससे आंखों में शरीर में त्वचा संबंधी दिकक्तें आने लगती हैं। आंखों को बार बार साफ पानी से धोकर हम इन्हें एलर्जी से बचा सकते हैं। ये कहना है डा. तारा दत्त रखोलिया जी का, जो कि आंखों के डाक्टर हैं। लगभग तीन दशकों तक सुदूर पहाड़ों में अपनी सेवाएं देने के बाद अभी भी लगभग निशुल्क सेवा लोगों को दे रहे हैं। कालाढुंगी चौराहे के पास उनका केबिन है पहा़ड़ों से लोग उन्हें खोजते हुए यहां पहुंचते हैं औरआंख मूंद कर उन पर भरोसा कर अपना आपरेशन कराते हैं। कोई गिनती नहीं है पर संभवतः एक बड़ा रिकार्ड उनके नाम होना चाहिए.