Forest Fire Episode-7 Ishawar Joshi (Forest Activist, Takula ,Almora)
अंग्रेजों के वक्त से जंगलों में 16-16 मीटर चौड़ी अग्नि बटियाएं हुआ करती थी जिसे फायर कंट्रोल लाइन कहते हैं जंगलों का सर्वे कर ये बनायी जाती थी ताकि जंगल की आग बेकाबू हो जाए तो इन बटियाओं पर आकर वह खुद ब खुद बुझ जाए। पर दुखद है कि आज ये बटियाएं लगभग खत्म हो गई हैं न ही इन्हें बरकरार रखा गया और न ही नई बटियाएं बनाई गई। जबकि वन विभाग में हर साल इन बटियाओं को साफ करने के लिए बजट आते रहा है लेकिन आज इन पुरानी बटियाओं की हालत यह है कि इन सब में पेड़ उग आए हैं और उन पेड़ों की तादात लाखों में है। वन महकमे के अधिकारी कहते हैं कि अब इन लाखों की संख्या के पेड़ों को कैसे काटें। बटियाओं में जब ये पेड़ उ