Forest Fire Episode- 5 (Narendra Sijwali, Pro. Maths Dawarahat))
स्थानीय लोग हमेशा से अपने जंगलों को बचाते भी आ रहे थे और वह खेती पशुपालन के लिए आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर भी थे कठोर वन कानूनों के साथ जब उन्हें जंगलों से वंचित किया गया तो लोगों ने भी तात्कालिक जरूरते देखी .लीसा लॉबी भी चीड़ के पेड़ों को खत्म नहीं होने देना चाहती। चीड़ के जगह अगर बांज, उतीस लगाएं तो चारे की समस्या दूर होने के साथ ही धरती की नमी भी बनी रहती है। ये कहना है डा. नरेन्द्र सिजवाली का। बहुत विस्तार से जैव विविधता के दृष्टिकोण से बता रहे हैं कि क्यों लगाई जाती है आग और भविष्य में क्या नुकसान इसके होंगे। आईये अपने जंगल बचाएं श्रृंखला का ये पांचवा एपिसोड है।