Forest Fire Episode-1(Anirudh Jadeja,social Worker,Ramgadh, Nainital)
गर्मी का मौसम शुरु होते ही पहाड़ से जो खबरें आ रही हैं वह बहुत चिंतित करने वाली हैं, कई हैक्टेअर जंगल आग के हवाले हो चुके हैं। आग उगलती भीषण गर्मी उस पर खाक होते जंगल, खत्म होती, जैव विविधता, जलते जीव जंतु। चारों ओर धुंआ ही धुंआ। और लोग मायूस लाचार होकर ये नजारा देखने को मजबूर हैं। वन विभाग अपने तमाम उपकरणों के साथ एक फॉरेस्ट गार्ड के भरोसे शायद बैठा हुआ है। एक दौर होता था जंगलों पे गांव वालों का अधिकार होता था तब गांव वाले खुद आग पर काबू करते थे जंगलों को खुद की जिम्मेदारी से सहेज कर रखते थे पर जब से वन विभाग ने जंगलों में आम आदमी के लिए पाबंदियां लगाना शुरू किया वहीं से उसके साइड इफेक्ट न