रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का प्रचार एवं अध्ययन केंद्र प्रस्ताव पर हुई चर्चा

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट बहादराबाद हरिद्वार के छात्र छात्राओं के मध्य चल रही बॉलीबॉल प्रतियोगिता के बीच उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई एवं ग्रीष्मकालीन सत्र में 10 अक्टूबर से पूर्व प्रवेश लेने का आह्वाहन किया गया,साथ ही संस्थान में भविष्य में अध्ययन केंद्र स्थापित किए जाने के संदर्भ में भी सकारात्मक वार्ता हुई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं संस्थान के अध्यक्ष पूज्य श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा आज समय की जरूरत है उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा घर घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है संस्थान के छात्र छात्राएं एवं अध्यापक निश्चित रूप से इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा की रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का जल्द ही अध्ययन केंद्र बनाने की औपचारिकताएं संपन्न करा कर अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश कुमार बनकोटी ने बताया की किस प्रकार सभी छात्र छात्राएं मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का लाभ उठा सकते है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हर जरूरतमंद तक उच्च शिक्षा पहुंचाने हेतु प्रयासरत है संस्थान में अगर अध्ययन केंद्र खुलता है तो निश्चित रूप से आसपास के ग्रामीण युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।साथ ही उन्होंने वहां चल रही बॉलीबॉल प्रतियोगिता में लगे छात्रों का भी उत्साहवर्धन किया।इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ.वैभव शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा को सभी के लिए वरदान बताया। इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता, डॉ .संजय बत्रा,मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, डॉ रोहित,डॉ ज्योति, अमित, हिमांशु, कविता, संदीप, संगीता, श्वेता, मंजीत, डॉ अनुराधा, कनिष्का, प्रज्वल, विश्वजीत, पवन, संजय, सौरभ, शिखा, शिवांगी, भाग्यलक्ष्मी, निकिता, मनविंदर, निकिता, आरती, नेहा, मोनिका, प्रियांशु, गरिमा,नीतू, हेमंत,मनीषा, वैशाली, कुनिका, मितांशी, निहारिका एवं सभी अन्य अध्यापकगण ,छात्र मौजूद रहें।
- Log in to post comments