राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी द्वारा विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक — मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना

उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल तथा कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह जी द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं राजभवन तथा शिक्षा विभाग से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गई। इसमें दूरस्थ शिक्षा में तीव्रता से कार्य करने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की सराहना की गई । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 'वन यूनिवर्सिटी वन प्रोजेक्ट' के अंतर्गत किए गए शोध कार्य की हिंदी में तैयार की गई कॉफी टेबल बुक सामग्री माननीय कुलाधिपति जी को प्रस्तुत की। कुलाधिपति जी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की एवं विश्वविद्यालय को तीव्रता से लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी ने बैठक हेतु निर्धारित विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया एवं विश्वविद्यालय की प्रगति हेतु निर्देश प्राप्त किया। राज्य विश्वविद्यालयों के प्रस्तुतीकरण, मूल्यांकन एवं निर्देशन हेतु माननीय कुलाधिपति जी का हार्दिक आभार।
- Log in to post comments