Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय रानीखेत केंद्र द्वारा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर में प्रचार-प्रसार एवं छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय रानीखेत केंद्र द्वारा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर में प्रचार-प्रसार एवं छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
/ August 21, 2025
Submitted by
webadmin
on August 21, 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत द्वारा आज गवर्नमेंट इण्टर कॉलेज बग्वालीपोखर रानीखेत में एक प्रचार प्रसार एवं छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से सहायक क्षेत्रीय निदेशक, रानीखेत श्रीमती रुचि आर्या तथा श्री उमा शंकर नेगी कार्यालय सहायक ने प्रतिभाग कर कहा कि "विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कोने-कोने में उच्च शिक्षा का प्रसार कर रहा है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आयु कोई बाध्यता नहीं है, कोई भी इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने आगे कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने ‘होमस्टे मैनेजर’ जैसे व्यावसायिक कोर्स प्रारम्भ किए हैं, जिससे स्थानीय लोग अपने होमस्टे का संचालन और अधिक दक्षता से कर सकें। इसके अतिरिक्त,एआई क्षेत्र में उभरती संभावनाओं को देखते हुए आधुनिक कोर्स तैयार किए गए हैं, ताकि उत्तराखंड के युवा समय की मांग के अनुरूप दक्षता प्राप्त कर सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर सकें।