Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सिन्थिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में किया प्रवेश एवं पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार
Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सिन्थिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में किया प्रवेश एवं पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार
/ August 21, 2025
Submitted by
webadmin
on August 21, 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा उच्च शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21 अगस्त, 2025 को सिन्थिया सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, हल्द्वानी में विश्वविद्यालय के द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा
सुलभ प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश लिए जाने का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हल्द्वानी क्षेत्र की सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बष्टि द्वारा सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय में चल रहा है विभिन्न विषयों की उपयोगिता व प्रवेश ओर योग्यता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रध्यापक प्रो0 रेनू प्रकाश द्वारा विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के सम्बन्ध में बताया। वही सहायक प्रध्यापक डॉ0अखिलेश सिंह ने छात्रों को प्रवेश तथा विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित जानकारी दी। डॉ0 नागेन्द्र गंगोला ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को व्यक्तित्व विकास के सम्बन्ध जागरूक किया जो उनके भविष्य में कारगर सिद्व होगा एवं डॉ0 नमीता द्वारा सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं प्राचार्य द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा में अपनी शिक्षा पूरी करने की जानकारी मिल सकी। उन्होंने आशा व्यक्ति की इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को रोजगार परक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया व जानकारी का लाभ मिल सकेगा।