उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हरिद्वार में आज प्रचार प्रसार कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ों छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखण मुक्त विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया,पाठ्यक्रमों एवं ऑनलाइन सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया गया।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश बनकोटी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक उच्च शिक्षा पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 100 से भी अधिक पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है जिसका लाभ नौकरीपेशा ,घरेलू महिलाएं विषम भौगोलिक क्षेत्रों में रहने वाले एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग उठा रहे है,उन्होंने विद्यार्थियों से डुअल कोर्स में प्रवेश लेकर भी अपनी योग्यता बढ़ाने का आह्वान किया।उन्होंने का की मुक्त विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा घर घर पहुंचाने का अभियान चल रहा है जिसमें बिना उम्र की बाध्यता,समय की बाध्यता एवं स्थान की बाध्यता के व्यक्ति uou.ac.in वेबसाइट में जाकर प्रवेश ले सकता है तथा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एवं जनसंचार माध्यमों से दी जा रही जानकारी का भी लाभ उठाए।आरएसएस के विभाग प्रचारक सामाजिक कार्यकर्ता श्री राकेश जी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती,सभी शिक्षार्थी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे गुणवतापूर्ण पाठ्यक्रमों का लाभ उठाकर समाज के विकास में अपना योगदान दे।उन्होंने पर्यावरण,स्वदेशी,परिवार प्रबोधन,सामाजिक समरसता एवं नागरिक कर्तव्य के पालन हेतु युवाओं से आगे आने का आह्वाहन किया तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के जागरूकता कार्यक्रम को आज के समय की आवश्यकता बताया।
इससे पूर्व अध्ययन केंद्र समन्वयकों डॉ.तारा सिंह एवं डॉ.उमराव सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय जन जन तक उच्च शिक्षा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है एवं विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ.तृप्ति अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा को समय की आवश्यकता बताया।कार्यक्रम में डॉ.साक्षी, डॉ.निधि जोशी, डॉ.मीनाक्षी, डॉ.राहुल,मनीष राय जी समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे