योग विभाग की कार्यशाला का समापन सत्र | 26 जनवरी 2026
वेद निकेतन धाम, भूपतवाला (हरिद्वार) में योग विभाग की १० दिवसीय कार्यशाला का समापन सत्र आज माननीय कुलपति महोदय की गरिमामयी अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत योग विभाग के शिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न योगासनों की मनमोहक प्रस्तुति से हुई, जिसने सभी को योग की शक्ति और अनुशासन का सजीव अनुभव कराया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय कुलपति जी ने कहा कि योग भारतीय ज्ञान परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन और आत्मिक विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने शिक्षार्थियों से योग को जीवनशैली एवं रोजगारोन्मुखी साधन के रूप में अपनाने और समाज तक इसके वैज्ञानिक स्वरूप को पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित आदरणीय भारत भूषण जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षार्थियों को आशीर्वचन देते हुए योग के निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सेवा भाव पर बल दिया।
प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने भी शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रचार-प्रसार हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन योग विभागाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश जोशी द्वारा किया गया।
इस 10-दिवसीय योग कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए 250 से अधिक शिक्षार्थियों (एम.ए., बी.ए. एवं डिप्लोमा योग) ने सहभागिता की। कार्यशाला के दौरान आसन, प्राणायाम, षट्कर्म, मुद्रा-बंध तथा एडवांस योगासनों का गहन प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा सैद्धांतिक व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योग विभाग की पूरी टीम, विशेष रूप से डॉ. अनिल कोठारी, श्रीमती दीक्षा बिष्ट, श्री यशवंत बहुगुणा, योग विभाग की शोध छात्रा मनीषा महरा तथा सभी योग प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
- Log in to post comments
Hello Haldwani

