उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय वित्त समिति की 20वीं बैठक आयोजित
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 20वीं बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी जी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पिछली (19वीं) वित्त समिति बैठक के कार्यवृत्त तथा उस पर की गई अनुपालना की पुष्टि का विषय समिति के समक्ष रखा गया।
बैठक में टाइप –3 और टाइप –4 आवासों के निर्माण हेतु शेष राशि उपलब्ध न होने की स्थिति में शासन को पत्र भेजने पर सहमति बनी।
एम.पी.डी.डी. विभाग एवं अध्ययन केन्द्रों में उपलब्ध वार्षिक पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकों के निशुल्क वितरण पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्ति की तथा विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड में अनेक विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें प्राप्त होंगी और शिक्षा प्रसार का कार्य होगा।
पूर्व छात्र परिषद के लिए सदस्यता शुल्क निर्धारित करने, कौशल आधारित कार्यक्रमों को प्राप्त शुल्क में अध्ययन केंद्रों की हिस्सेदारी तय करने तथा विश्वविद्यालय की निधियों के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रस्तावित वित्तीय नीति पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के लिए नया बजट प्रकोष्ठ बनाने का विषय भी बैठक में रखा गया।
योजना बोर्ड, परीक्षा समिति, प्रवेश समिति, मान्यता बोर्ड तथा विद्या परिषद की हालिया बैठकों में प्रस्तुत वित्तीय प्रस्तावों को भी वित्त समिति के समक्ष रखा गया जिन पर समिति ने सहमति ब्यक्त की। बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए।
सदस्य सचिव वित्त नियंत्रक एस पी सिंह द्वारा बैठक में सभी प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए और अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।
- Log in to post comments


