उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती पर आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुति
उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती अवसर पर दिनांक 06 नवम्बर, 2025 को आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय, देहरादून में किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों सुश्री चंद्रकला जोशी एवं सुश्री मनीषा जोशी ने उत्तराखंड की पारंपरिक कला, संस्कृति और स्थानीय हस्तशिल्प में ऐपण से संबंधित उत्पादों की सुंदर प्रदर्शनी प्रस्तुत की। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की टीम ने आकर्षक प्रस्तुति एवं नवाचारपूर्ण डिज़ाइनों के माध्यम से दर्शकों और निर्णायकों की सराहना प्राप्त की। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनशीलता, पारंपरिक कला के प्रति सम्मान और स्वरोजगार की भावना को बढ़ावा देती हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ० दीपिका वर्मा और डॉ० ज्योति जोशी ने भी प्रतिभाग किया।
- Log in to post comments


