आदर्श अध्ययन केन्द्र हल्द्वानी (16000) द्वारा दीक्षारंभ/प्रेरण कार्यक्रम
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के आदर्श अध्ययन केंद्र द्वारा सत्र जुलाई 2025 के नव प्रवेशित शिक्षार्थियों के लिए माननीय कुलपति प्रो नवीन चन्द्र लोहनी जी से प्राप्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन के क्रम में एक दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 04 नवम्बर 2025 को आयोजित किया गया जिसमें 96 शिक्षार्थियों ने ऑफलाइन तथा 115 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, सुविधाओं और शैक्षणिक नियमों से अवगत कराना था, ताकि वे सुचारू रूप से अपनी पढ़ाई शुरू कर सके। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ.विशाल कुमार शर्मा ने शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की स्थापना एवं उद्देश्य तथा आदर्श अध्ययन केन्द्र हल्द्वानी (16000)से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि अध्ययन केंद्र में संबंधित कौन कौन सी सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध है। डॉ शर्मा ने विशेष रूप से आदर्श अध्ययन केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा व सुविधा, नियमित परामर्श सत्रों का संचालन और इनमें शिक्षार्थियों को उपस्थिति की अनिवार्यता के बारे में बताया ।निदेशक अकादमिक प्रो पी डी पंत ने एनईपी तथा पाठ्यक्रम की पुस्तकों से संबंधित जानकारी, विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षार्थियों के लिए दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समाज विज्ञान की निदेशक प्रो रेनू प्रकाश ने ओडीएल एवं इससे संबंधित अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में डॉ सुमित प्रसाद जी ने प्रवेश एवं परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शिक्षार्थियों के समक्ष रखा ।उन्होंने सत्रीय कार्य करने की प्रक्रिया और मुख्य परीक्षा की रूपरेखा , बैक परीक्षा और सुधार परीक्षा से जुड़े नियम, अगले सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। एमपीडीडी सह प्रभारी डॉ वीरेन्द्र सिंह ने पुस्तकों के वितरण, प्रिंटिंग तथा कैसे शिक्षार्थी अपनी पुस्तकों को एमपीडीडी से प्राप्त कर सकते है तथा शिक्षार्थी स्वयं भी भेजी गयी अपनी पाठ्य सामग्री को पोर्टल पर ट्रैक कर सकते है इसको विद्यार्थियों से सांझा किया।डॉ राजेश मठपाल, सदस्य ,आदर्श अध्ययन केन्द्र ने कार्यशालाओं का महत्व और उनकी अनिवार्यता, प्रयोगात्मक परीक्षा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो गिरिजा पांडे ,निदेशक सहायक क्षेत्रीय निदेशालय एवं निदेशक सीका ने ओडीएल की उपयोगिता एवं भविष्य में ओडीएल शिक्षा में अपार संभावनाएं है, इस बात पर तथा कैसे विश्विद्यालय इस दिशा में कार्य कर रहा हैं इस पर विशेष बल दिया। साथ ही शिक्षार्थियों की शैक्षणिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी जानकारी भी प्रदान की। आदर्श अध्ययन केन्द्र के सह समन्वयक डॉ. विनय रावत ने मंचासीन सभी निदेशकों तथा कार्यक्रम में आए सभी शिक्षार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान कई शिक्षार्थियों ने अपनी शंकाएं और प्रश्न रखे, जिनका अध्ययन केंद्र के समन्वयक और सह समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से संतोषजनक निदान किया गया। इस कार्यक्रम में आदर्श केन्द्र के सदस्य डॉ प्रदीप पंत एवं प्रशासनिक परामर्श दाता श्रीमती कमला राठौर ने भी अपना सहयोग प्रदान किया ।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक हल्द्वानी श्रीमती रेखा बिष्ट की मौजूदगी में एक पुस्तक मेला भी लगाया गया जिसमें अनेक शिक्षार्थियों को निःशुल्क पुस्तके वितरित की गयी ।आईसीटी से श्री मोहित रावत , श्री राकेश पपनै एवं फोटोग्राफर श्री विभु कांडपाल ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ प्रीति पंत, डॉ नेहा तिवारी, डॉ मीनाक्षी राणा, डॉ कृतिका पलड़िया, डॉ प्रियंका शर्मा, डॉ सुरेश मेहता , डॉ कमलेश बिष्ट, डॉ दीपक शर्मा, श्री शेखर चन्द्र, श्री कैलाश राम , अतुल , प्रवीण, मोनिका, संगीता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा पंत ने किया।
- Log in to post comments


