उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किसान मेले में लगाया विश्वविद्यालय का प्रचार प्रसार स्टॉल
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किसान मेले में लगाया विश्वविद्यालय का प्रचार प्रसार स्टॉल
/ October 10, 2025
Submitted by
webadmin
on October 10, 2025
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेले में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी ने अपने शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एक जानकारीपरक प्रदर्शनी स्टॉल लगाया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से दूरस्थ शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया, डिजिटल लर्निंग संसाधनों तथा विभिन्न शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी किसानों, विद्यार्थियों एवं आगंतुकों को दी गई। स्टॉल पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित अध्ययन सामग्री, पत्रिकाएँ एवं पुस्तिकाएँ भी प्रदर्शित की गईं, जिन्हें प्रतिभागियों ने गहन रुचि से देखा।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी जी ने स्वयं विश्वविद्यालय स्टॉल का भ्रमण कर वहां प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन किया तथा उपस्थित कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कुलपति ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि — “ऐसे आयोजनों में भागीदारी से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियाँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचती हैं और शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य साकार होता है।”
किसान मेले में बड़ी संख्या में किसान, छात्र एवं आगंतुक विश्वविद्यालय स्टॉल पर पहुँचे और मुक्त शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा विष्ट, डॉ. विनोद ब्रिखानी, डॉ. सुमित सिंह, मधू डोगरा, देवेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार आदि कर्मचारी भी उपस्थित रहे।