उच्च शिक्षा आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत देवतौली के सेमी गवाड़ गाँव में प्रेरणादायी अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संकल्प उच्च शिक्षा आपके द्वार के तहत दिनांक २९.९.२०२५ को कर्णप्रयाग के निकट देवतौली के सेमी गवाड़ गाँव में एक प्रेरणादायी अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के निवासियों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से अवगत कराना तथा उन्हें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में नामांकन करने हेतु अभिप्रेरित करना था। इस गाँव ग्राम प्रधान सुश्री काजल और समाज सेवक श्री सूरज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं इनके द्वारा भी इस कार्यक्रम को कराने के लिए सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कर्णप्रयाग के क्षेत्रीय केंद्र के रीजनल डाइरेक्टर व समन्वयक डॉ . आरसी भट्ट ने शिक्षा के महत्व को बताया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक सुश्री प्रियंका लोहनी ने ग्रामवासियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न स्तरों के पाठ्यक्रमों वह इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की । इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उन नव युवक युवतियों से विशेष बात की गई जो की कि इस समय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से लाभान्वित हो सकते हैं । इस कार्यक्रम में ग्राम सेमी ग्वार के ग्रामवासी, ग्राम प्रधान , क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक,सहायक क्षेत्रीय निदेशक और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
- Log in to post comments