ताड़ीखेत में “जन मिलन केंद्र” में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम
ताड़ीखेत में “जन मिलन केंद्र” में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम
/ September 04, 2025
Submitted by
webadmin
on September 4, 2025
“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत जागरूकता पहल
ताड़ीखेत, 03 सितंबर।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा संचालित “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत ताड़ीखेत क्षेत्र के जन मिलन केंद्र में एक विशेष छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती उषा रावत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) की प्राचार्य श्रीमती भगवती आर्या एवं श्रीमती बीना रावत विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रुचि आर्या, कार्यालय सहायक उमाशंकर नेगी, डॉ. सुमित प्रसाद तथा श्री नवीन कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तथा लचीले अध्ययन मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विशेष रूप से महिला शिक्षा, कौशल आधारित पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक कार्यक्रमों पर बल दिया।
जन मिलन केंद्र में एकत्रित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विश्वविद्यालय की किफायती शुल्क संरचना, ई-सामग्री की उपलब्धता तथा आजीविका उन्मुख कार्यक्रमों के प्रति गहरी रुचि व्यक्त की।
यह पहल ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबन, व्यवसायिक अवसरों और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित करती है।