Promotional Tour : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौखुटिया में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
 
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौखुटिया में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत विशेष आयोजन चौखुटिया (अल्मोड़ा), 2 सितंबर 2025। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चौखुटिया में एक प्रेरणादायी छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शालिनी शुक्ला ने की, जबकि संचालन का दायित्व कोर्डिनेटर ने निभाया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विविध डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, लचीले अध्ययन विकल्प, कौशल आधारित शिक्षा और रोजगारपरक अवसरों पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को स्वयं, स्वयं-प्रभा और एनसीवीटी संबंधी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण — डॉ. प्रभारकर त्यागी (इतिहास) डॉ. ऐपिन सिंह चौहान (हिंदी) डॉ. शीला (हिंदी) मिस प्रीति शाह (हिंदी) श्रीमती ज्योति राणा (राजनीति विज्ञान) श्रीमती ज्योति (अर्थशास्त्र) डॉ. विजय पाल मुण्ड (समाजशास्त्र) सहित अन्य संकाय सदस्य, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व से अवगत कराना और उन्हें व्यवसायिक एवं उद्यमिता आधारित अवसरों की ओर प्रेरित करना रहा।
- Log in to post comments
 Online Admission
 Online Admission Hello Haldwani
Hello Haldwani



 
 
 
