Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पौड़ी केंद्र ने राजकीय स्नातक महाविद्यालय पाबौ में किया प्रचार-प्रसार कार्यक्रम

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र के प्रचार प्रसार टीम द्वारा पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक स्थित राजकीय स्नातक महाविद्यालय में महाविद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के संदर्भ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ सौरभ सिंह द्वारा सभी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। बीएड विशेष शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम समन्वयक व सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की उपयोगिता व प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग विद्यार्थी व सैनिकों की विधवा महिलाओं के लिए फीस शुल्क में छूट व फीस माफी के संदर्भ में भी जानकारी दी और छात्र-छात्राओं को स्नातक के बाद विश्वविद्यालय के किस-किस पाठ्यक्रम से प्रवेश लेने का लाभ मिल सकता है इसके बारे में बताया।
- Log in to post comments