मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की आचार्य बालकृष्ण से भेंट

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री एवं पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किसी परिस्थिति के कारण उच्च शिक्षा से वंचित जरूरतमंद लोगों तक एवं प्रदेश के कोने कोने तक उच्च शिक्षा पहुंचाने हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की सराहना की। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने पतंजलि योगपीठ में आचार्य जी से भेंट कर मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के प्रचार प्रसार पर वार्ता की एवं कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किए। उत्तराखण्ड में दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय के बीच एम०ओ०यू० करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुड़की डॉ.बृजेश बनकोटी और मोहन चंद्र पांडे उपस्थित रहे।
- Log in to post comments