योग के प्रति जागरूकता हेतु रन-अप कार्यक्रम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) , नई दिल्ली के पत्रांक संख्या D.N 4-13/(CPP-11) के क्रम में सूच्य है कि 5th वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के 50 दिन पूर्व योग विभाग द्वारा 02 मई 2019 को छात्र-छात्राओं के मध्य जीवन में योग दिवस में जागरूकता हेतु , ‘रन फॉर योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया ।