देश भर में दृष्टिहीनता की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है लेकिन दृष्टिमंदता की स्थिति अलार्मिंग है जिसे कि थोड़ी सी सावधानी के साथ रोका जा सकता है। आज हमारे नौनिहाल छोटेपन से ही चश्मा पहन रहे हैं आई साईड वीक का शिकार हैं। युवा भी घंटो स्कीन पर रहने की वजह से आंखों की परेशानी से दो चार हो रहे हैं। ऐसे में कुछ सावधानियां ही हैं जो हमें बड़े आंखों के रोगों से बचा सकती हैं। इस बार की थीम भी इसीलिए रखी गई है अपनी आंखों से प्यार करें. प्यार करेंगे तो देखभाल भी करेंगे। क्या देखभाल करनी है और क्या है इस वक्त स्थिति देश में दृष्टिबाधिता व दृष्टिमंदिता की विस्तार से सुनते हैं नेत्र रोग विशेषज्ञ व सीनियर फैलो डा. एच.एस. बिष्ट से रेडियो जर्नलिस्ट (RJ)सुनीता भास्कर के साथ में।