चतुर्थ सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी
चतुर्थ सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी
/ October 15, 2025
Submitted by
webadmin
on October 15, 2025
गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग)। पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, गुप्तकाशी में आयोजित चतुर्थ सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ आज गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रतिभाग किया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह दो दिवसीय महोत्सव 15 एवं 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में विज्ञान एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत सहित अनेक वैज्ञानिक उपस्थित रहे।