स्कूल ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड मीडिया स्टडीज़
पत्रकारिता और जनसंचार के सभी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (अंतिम सत्र) और एमए-जेएमसी (अंतिम सत्र) के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा जुलाई 3-4, 2018 को देहरादून और जुलाई 20-21 2018 को हल्द्वानी कैंपस में होंगी.
पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के वहीं विद्यार्थी मौखिक परीक्षा के योग्य होंगे जिन्होंने ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हुए लघु शोध प्रबंध जमा किये हैं और उनमें उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.
कृपया सभी विद्यार्थी अपने पोर्टफोलियो और लघु शोध प्रबंध की एक प्रति साथ लेकर आएं.
परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत रहेगा.
देहरादून कैंपस
3 जुलाई, 2018- सभी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (अंतिम सत्र) की मौखिक परीक्षा
4 जुलाई, 2018- एमएजेएमसी (अंतिम सत्र) की मौखिक परीक्षा
हल्द्वानी कैंपस
20 जुलाई, 2018- सभी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (अंतिम सत्र) की मौखिक परीक्षा
21 जुलाई, 2018- एमएजेएमसी (अंतिम सत्र) की मौखिक परीक्षा