विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों को चलाने की अनुमति इस शर्त के साथ दी है –
‘‘The programmes in distance mode will not be offered through any private institution/ college’’.
इस क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा अपने अध्ययन केन्द्र निजी संस्थानों में स्थापित नहीं किये जा रहे हैं । अध्ययन केन्द्र अब केवल मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में ही स्थापित किये जायेंगे । इन अध्ययन केन्द्रों में वे ही विषय / पाठ्यक्रम संचालित किये जा सकेंगे, जिन विषयों/ पाठ्यक्रमों को नियमित रूप से चलाये जाने के लिए उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के किसी राजकीय विश्वविद्यालय से सम्बद्धता तथा स्वीकृति प्राप्त है।
निदेशक क्षेत्रीय सेवायें