अध्ययन केंद्र-18002 "लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़" में विज्ञान विषयों में पंजीकृत शिक्षार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम एवं दस दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र-18002 "लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़" में आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को दस दिवसीय विज्ञान कार्यशाला एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉ० हेम चंद्र पांडे द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र में पंजीकृत बीएससी (प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर) एवं एमएससी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान (प्रथम व तृतीय सेमेस्टर) के 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का संचालन कर रहे डॉ० चारू चंद्र पंत (सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान) ने उपस्थित सभी शिक्षार्थियों को विज्ञान विषयों में प्रयोगात्मक कार्य की अनिवार्यता एवं इसके महत्व की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। क्षेत्रीय कार्यालय, पिथौरागढ़ के क्षेत्रीय निदेशक एवं डीन, विज्ञान विद्याशाखा डॉ० कमलेश कुमार भाकुनी द्वारा शिक्षार्थियों को कार्यशाला सत्रों में नियमित रूप से उपस्थित होने, दूरस्थ शिक्षा में कार्यशालाओं के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। एवं प्रयोगात्मक कार्य संबंधी किसी भी समस्या हेतु अपने विषयों से संबंधित प्राध्यापकों से जानकारी लेने हेतु शिक्षार्थियों को दिशा-निर्देशित भी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय कार्यालय, पिथौरागढ़ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री भास्कर चंद्र जोशी ने शिक्षार्थियों को विज्ञान विषयों में संचालित प्रयोगात्मक कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही ऑडियो-विजुअल सामग्री (यूओयू लाईव, हेलो हल्द्वानी ऐप आदि) एवं विज्ञान विषयों के विविधतापूर्ण अध्ययन हेतु नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का भी उपयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान परिसर के सहायक प्राध्यापक डॉ० राकेश वर्मा, डॉ० गरिमा पुनेठा, डॉ० प्रीति पंत, डॉ० अंकिता जोशी एवं डॉ० अंजली कोरंगा एवं कार्यालय स्टाफ श्री दिनेश जोशी एवं श्री नवीन सेठी आदि भी उपस्थित रहे।
- Log in to post comments


