अध्ययन केंद्र 17013, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम
अध्ययन केंद्र 17013, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम
/ October 30, 2025
Submitted by
webadmin
on October 30, 2025
द्वाराहाट, 30 अक्टूबर 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट (17013) द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न विषयों की लगभग 320 पुस्तकें निःशुल्क वितरित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह एवं सहभागिता देखने को मिली। विशेष रूप से बी.कॉम, बी.ए. (एच.आई.) तथा बी.ए. (एच.एल.) पाठ्यक्रमों की पुस्तकें विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी शैक्षणिक तैयारी को सुदृढ़ बनाना तथा उन्हें निःशुल्क शैक्षणिक संसाधनों के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।