विश्वविद्यालय की (परीक्षा सत्र- दिसम्बर 2020) से संबंधित वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा प्रस्तावित माह फरवरी 2021 के लिए आवश्यक सूचना
विश्वविद्यालय की (परीक्षा सत्र- दिसम्बर 2020) से संबंधित वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा प्रस्तावित माह फरवरी 2021 के लिए (Back Examination form) बैक परीक्षा आवेदन एवं (Improvement Examination form) सुधार परीक्षा हेतु आवेदन करने एवं परीक्षा केन्द्र शहर परिवर्तन करने की तिथि के संबंधी सूचना
बी.एड. (ODL) सत्र 2020-22 काउंसलिग हेतु सूचना
बी.एड. (ODL) सत्र 2020-22में द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करनेवालेआवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22/12/2020 तथा 23/12/2020 को प्रात: 10:30 बजे उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, तीन पानी बाई पास रोड , नियर टांसपोर्ट नगर , हल्द्वानी, उत्तराखण्ड काउंसलिंग हेतु उपस्थित होंगे।
पूर्व में 19/11/2020, 20/11/2020 तथा 21/11/2020 को आयोजित काउंसलिंग में किन्हीं भी कारणों से अनुपस्थित अभ्यर्थियों हेतु द्वितीय काउंसलिंग का आयोजन भी 22/12/2020 तथा 23/12/2020 को किया जाएगा।
Instructions for the Documents Verification/Concept Note/Interview for JRF candidates and for the candidates who have qualified Ph.D. Entrance
Documents Verification/Concept Note/Interview for the applicants who have qualified the Entrance Test for Ph.D. Programme and are eligible for Documents Verification/Concept Note/Interview and also for the applicants who are JRF and have applied for admission for Ph.D. Programme for Academic Session 2020 in the prescribed UOU CRET Form and were exempted from entrance test.
विषय:प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2020 तक विस्तारित करने विषयक
सूच्य है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सार्वजनिक सूचना संख्या F.No.1-21/2020(DEB-I), दिनांक 03 दिसम्बर 2020 के क्रम में माननीय कुलपति जी के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2020 तक विस्तारित कर दी गयी है। आप सभी से निवेदन है कि इस सूचना को प्रवेश चाहने वाले शिक्षार्थियों के मध्य प्रसारित करने का कष्ट करें। इस तिथि के उपरांत प्रवेश तिथि विस्तारित नहीं की जा सकेगी।