उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पुराने शासकीय वाहन को उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति में रंग-रोगन कर उत्तराखण्ड राज्य की झलक दिखलाए जाने का प्रयास किया गया है ।
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पुराने शासकीय वाहन को उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति में रंग-रोगन कर उत्तराखण्ड राज्य की झलक दिखलाए जाने का प्रयास किया गया है ।
/ January 08, 2026
Submitted by
pawankumar
on January 8, 2026
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पुराने शासकीय वाहन को उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति में रंग-रोगन कर उत्तराखण्ड राज्य की झलक दिखलाए जाने का प्रयास किया गया है । इस वाहन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर,नगर -निगम हल्द्वानी श्री गजराज सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा कि पुरानी चीज भी हमारे लिए कैसे महत्वपूर्ण हो सकती है इसका संदेश विश्वविद्यालय का यह पहल करेगा। इससे छात्रों में यह संदेश जाएगा कि जो हमारे लिए निष्प्रयोज्य वस्तु है उसे भी कैसे उपयोग में लाया जा सकता है। यह कोशिश संस्कृति संरक्षण की भी है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि विश्वविद्यालय की यह पहल स्मृति और संस्कृति दोनों को संरक्षित करने का प्रयास है। यह पहल यह भी बताता है कि हम अपने प्रयोजनहीन वस्तु को रचनात्मक आइडिया द्वारा एक नया और आकर्षक रूप दे सकते हैं। लोकार्पण कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त सचिव, समस्त विद्याशाखाओं के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।